वोटिंग करने आए युवक ने पेट्रोल डालकर EVM में लगा दी आग, मचा हड़कंप, VIDEO

0
78
The Hindi Post

सोलापुर | महाराष्ट्र के माधा लोकसभा क्षेत्र के बगलवाड़ी गांव में मंगलवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना घटी. यहां एक व्यक्ति ने मतदान केंद्र में घुस कर पेट्रोल छिड़का और कम से कम तीन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को आग लगा दी.

अधिकारियों के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे यह व्यक्ति पेट्रोल की एक बोतल लेकर मतदान केंद्र में घुस गया और उसने वहां रखी कम से कम तीन ईवीएम आग के हवाले कर दी. इससे अन्य मतदाता और वहां ड्यूटी पर मौजूद चुनाव अधिकारी हैरान रह गए.

बाहर निकलने से पहले वह कथित तौर पर ‘जय मराठा’, ‘एक मराठा, लाख मराठा’ आदि नारे लगा रहा था. इसके तुरंत बाद मतदान केंद्र के बाहर तैनात पुलिस अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया.

इसी दौरान कुछ चुनाव अधिकारी पानी की एक कैन लेकर आए और जलते हुए उपकरणों को बुझाया. लेकिन कम से कम तीन ईवीएम बेकार हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

एक अधिकारी ने कहा, “चुनाव प्रक्रिया थोड़ी देर के लिए रोकनी पड़ी थी. बूथ अधिकारी जली हुई ईवीएम के बदले में दूसरी मशीनें लाने में कामयाब रहे. इसके बाद मतदान की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जा सकी. लेकिन और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.”

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पर अभी यह नहीं पता चल पाया है कि युवक ने EVM में आग क्यों लगा दी.

इस बीच, बगलवाड़ी मतदान केंद्र के बाहर पुलिस सुरक्षा और कड़ी कर दी गई थी. मतदान बिना किसी समस्या के जारी रहा था.

Reported By IANS

 


The Hindi Post