बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद CM केजरीवाल ने किया बड़ा एलान

CM अरविंद केजरीवाल की फाइल फोटो
बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने पहला बयान दिया हैं.
उन्होंने X पर एक वीडियो के माध्यम से कहा, “आप लोग देख रहे हैं कि ये लोग किस तरह से आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गए हैं. एक के बाद एक ये हमारे नेताओं को जेल में डाल रहे हैं. इन्होंने मुझे, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह को जेल में डाल दिया. आज इन्होंने मेरे PA को जेल में डाल दिया. अब ये कह रहे हैं कि राघव चड्ढा को भी जेल में डालेंगे. थोड़े दिन में कह रहे हैं कि सौरभ भरद्वाज और आतिशी को भी जेल में डालेंगे. मैं यह सोच रहा था कि ये हम सब को जेल में क्यों डालना चाहते हैं. हमारा कसूर क्या हैं? हमारा कसूर यह हैं कि हमने दिल्ली के गरीब बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया. शानदार स्कूल बनाए, ये नहीं बना सकते. इसलिए ये दिल्ली के सरकारी स्कूल रोकना चाहते हैं…. हमने दिल्ली में 24 घंटे बिजली कर दी…. प्रधानमंत्री जी कभी आप एक को जेल में डाल रहे हो तो कभी किसी और को. कल मैं 12 बजे अपने सभी बड़े नेताओं के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं. जिस-जिस को आप जेल में डालना चाहते हो आप जेल में डाल लो. एक साथ जेल में डाल दो. आपको लगता हैं कि आप आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डाल कर आम आदमी पार्टी को खत्म कर दोगे, ऐसे आम आदमी पार्टी खत्म नहीं होने वाली. आप (जेल में) डाल के देख लो. आम आदमी पार्टी एक विचार हैं जो पूरे देश में लोगों के दिल में चला गया हैं. जितने आम आदमी पार्टी के नेताओं को आप डालोगे जेल में उससे 100 गुना नेता यह देश पैदा करेगा. कल मैं अपने सभी शीर्ष नेताओं, विधायकों, सांसदों के साथ दोपहर 12 बजे BJP मुख्यालय आ रहा हूं. आप जिसे चाहें जेल में डाल सकते हैं.”
Delhi CM Arvind Kejriwal says, “…AAP is an ideology that won’t be crushed. Tomorrow at 12 PM, I am coming to the BJP headquarters with all AAP leaders. Put whoever you want in jail” pic.twitter.com/6SkjAkJNWI
— IANS (@ians_india) May 18, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क