स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने कथित मारपीट मामले पर दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के मामले में बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद सियासत गरमा गई है. स्वाति मालीवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने दिल्ली के सीएम के निजी सचिव बिभव कुमार की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया जाहिर की है.
नवीन जयहिंद ने कहा, “बिभव तो गुर्गा है. उसको गिरफ्तार करने का क्या मतलब है. जो मास्टरमाइंड है वो सीएम अरविंद केजरीवाल है. मुझे लगता है कि किसी को कई शंका नहीं होगी, क्योंकि उनके घर से गिरफ्तार हुआ है. सीएम हाउस में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई है. सीएम केजरीवाल वहीं पर रह रहे थे. ऐसे में अपराधी तो वो भी हुए. ऐसे में उनकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा कि इनके घर की महिलाएं खुद इनके ऊपर थू-थू कर रही हैं. स्वाति मालीवाल की जान को खतरा है और सुनियोजित ढंग से उसके ऊपर हमला किया गया है. स्वाति मालीवाल ने लाखों महिलाओं के हक के लिए लड़ाई लड़ी हैं, ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम लोग भी उनके साथ खड़े हो. दिल्ली पुलिस इस मामले में कड़ी कारवाई करेगी तो विभव सारे राज उगलेगा.
आईएएनएस