कोर्ट के इस आदेश से दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को झटका

0
39
The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को CM अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ा दी.

आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की ED द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट के दो न्यायाधीशों की पीठ ने उनकी अंतरिम जमानत याचिका पर नौ मई या अगले सप्ताह अपना फैसला सुनाने का निर्णय किया.

इस बीच, राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी. केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 20 मई तक बढ़ गई है.

इससे पहले, केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एसवी राजू (ED की ओर से कोर्ट में हुए पेश) ने कहा था कि वह भविष्य में अरविंद केजरीवाल की हिरासत का अनुरोध करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं.

आपको बता दे कि ED ने CM केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.

ED ने उन्हें दिल्ली शराब नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले का “मुख्य साजिशकर्ता” करार दिया है.

IANS

 


The Hindi Post