भाजपा ने 28 नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित

0
71
फोटो क्रेडिट: आईएएनएस
The Hindi Post

ईटानगर | बीजेपी की अरुणाचल प्रदेश इकाई ने मंगलवार को 28 असंतुष्ट पार्टी नेताओं को निष्कासित कर दिया. दरअसल, इन नेताओं को टिकट नहीं दिया गया था. इसके बावजूद इन्होंने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था. राज्य में 19 अप्रैल को चुनाव हुए थे.

राज्य भाजपा द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, तार तारक की अध्यक्षता वाली भाजपा की राज्य अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने कहा कि इन नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

जिन नेताओं का निष्कासनकिया गया है उन्होंने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था.

एनपीपी का नेतृत्व मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा कर रहे हैं.

सत्तारूढ़ भाजपा ने अरुणाचल की सभी विधानसभा सीटों पर 60 उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 10 निर्विरोध चुने गए थे.

निर्विरोध चुनाव जीतने वाले में मुख्यमंत्री पेमा खांडू, उपमुख्यमंत्री चौना मीन, तेची कासो, जिक्के ताको, न्यातो डुकम, मुच्चू मिथि और दासांगलू पुल समेत अन्य नेता शामिल हैं.

भाजपा शासित राज्य में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ 19 अप्रैल को हुए थे.

विधानसभा चुनाव के नतीजे 2 जून को घोषित किए जाएंगे, जबकि लोकसभा के नतीजे 4 जून को आएंगे.

Reported By: IANS
Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post