एयर इंडिया एक्सप्रेस की 78 फ्लाइट्स हुई कैंसिल, सीनियर क्रू मेंबर्स ने लिए यह फैसला

0
29
सांकेतिक तस्वीर (क्रेडिट: आईएएनएस)
The Hindi Post

नई दिल्ली | एयर इंडिया एक्सप्रेस के कई कर्मचारी सिक लीव (बीमारी के कारण छुट्टी) पर चले गए है. इसके कारण एयरलाइन को पिछले 12 घंटे में 78 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है.

जानकारी के मुताबिक, कर्मचारियों की ओर से एक साथ छुट्टी लेने की वजह एयरलाइन में किए जा रहे बदलाव है. इसका विरोध दर्ज करने के लिए ये कदम उठाया गया है.

सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन की ओर से किए जा रहे बदलावों से केबिन क्रू समेत वरिष्ठ कर्मचारी खुश नहीं है.

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से 2023 में टाटा ग्रुप की बजट एयरलाइन एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयर एशिया इंडिया) और एयर इंडिया एक्सप्रेस का विलय करने की मंजूरी दे दी गई थी.

एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, “हमारे केबिन क्रू का एक वर्ग मंगलवार शाम से सिक लीव पर चला गया. इसके कारण कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई है. हम क्रू के साथ इस मसले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि यात्रियों को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े.”

एयरलाइन के प्रवक्ता ने आगे कहा, “हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं. मौजूदा परिस्थिति हमारे मानकों को प्रदर्शित नहीं करती है. उड़ान रद्द होने के कारण जिन यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा है हम उन्हें पूरा रिफंड या अगली तारीख के लिए नई उड़ान की पेशकश करते हैं.”

IANS

 


The Hindi Post