CM केजरीवाल की आज समाप्त हुई न्यायिक हिरासत, कोर्ट ने दिया यह नया आदेश

0
1441
फोटो क्रेडिट: आईएएनएस (फाइल)
The Hindi Post

दिल्ली की एक अदालत ने शराब नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत मंगलवार को 7 मई तक बढ़ा दी.

दोनों नेताओं की न्यायिक हिरासत मंगलवार को समाप्त हो रही थी. राउज़ एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर नया आदेश जारी किया और इसे (न्यायिक हिरासत) तक बढ़ा दिया.

ED ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.

ED ने CM केजरीवाल को कथित एक्साइज पालिसी घोटाले का “किंगपिन और मुख्य साजिशकर्ता” करार दिया है

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को उस जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज कर दिया था जिसमें केंद्रीय एजेंसियों द्वारा केजरीवाल के खिलाफ दर्ज सभी आपराधिक मामलों में असाधारण अंतरिम जमानत देने की मांग की गई थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post