विधायक ने राहुल गांधी के खिलाफ की ऐसी टिप्पणी की कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग की

0
336
फोटो क्रेडिट: आईएएनएस
The Hindi Post

तिरुवनंतपुरम | केरल की 20 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले एक वामपंथी विधायक द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ शब्दों का इस्तेमाल करने से प्रचार अभियान में और कटुता आ गई है.

सोमवार रात पलक्कड़ जिले में एक चुनावी रैली में नीलांबुर विधायक पीवी अनवर ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता व राज्य के वायनाड से मौजूदा सांसद राहुल गांधी के डीएनए का कथित तौर पर जिक्र किया था.

अनवर ने कथित तौर पर कहा था कि कांग्रेस नेता के डीएनए का परीक्षण किया जाना चाहिए. अनवर के कहा था, “राहुल गांधी को अपना गांधी उपनाम हटा देना चाहिए. उन्हें सिर्फ राहुल कहा जाना चाहिए,” अनवर ने कथित तौर पर कहा था कि कांग्रेस नेता के डीएनए का परीक्षण किया जाना चाहिए.

इस पर केरल कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएम हसन ने मंगलवार को भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) में शिकायत दर्ज कर दो बार के विधायक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की.

अनवर की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कन्नूर में कहा, “यह स्वाभाविक है कि यदि आप किसी की आलोचना करते हैं, तो आपको इसका प्रतिकार मिलेगा. राहुल गांधी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह आलोचना से ऊपर हैं.”

गौरतलब है कि केरल में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान राहुल गांधी ने सीएम विजयन पर बार-बार हमला बोलते हुए कहा था कि अगर एक पूर्व मुख्यमंत्री (हेमंत सोरेन) और एक कार्यवाहक मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) जेल में हो सकते हैं, तो भ्रष्टाचार के कई आरोप सामने आने के बावजूद केरल के मुख्यमंत्री के प्रति भाजपा को नरम रुख क्यों है.

इस बीच, कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन और के. सुधाकरन ने भी अनवर और सीएम विजयन की टिप्पणियों के लिए उनकी आलोचना की है.

मुरलीधरन ने कहा, “सीएम विजयन द्वारा अनवर को रोका नहीं जा रहा है.”

सुधाकरन ने कहा, ”सीएम विजयन की कोई क्लास नहीं है. उनकी लोकप्रियता खत्म हो गई है.”

आईएएनएस

 


The Hindi Post