भगवान राम की तस्वीर वाली प्लेट में परोसी बिरयानी, मामला दर्ज

0
498
Representational Image (Pixabay)
The Hindi Post

नई दिल्ली | उत्तर पश्चिमी दिल्ली में बिरयानी बेचने वाले एक दुकानदार को भगवान राम की इमेज वाली डिस्पोजेबल प्लेटों पर बिरयानी परोसते हुए देखा गया.

पुलिस ने बताया कि बिरयानी विक्रेता की दुकान से भगवान राम की तस्वीरों वाली प्लेट बरामद की गई है.

यह घटना तब सामने आई जब स्थानीय हिंदू संगठनो ने बिरयानी की दुकान पर रखी इन प्लेटों को देखा.

इस मामले को लेकर विरोध भी हुआ. हालांकि, मौके पर पुलिस ने पहुंच कर गहन जांच करने का आश्वासन दिया. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया पर बाद में उसे जाने दिया गया. उस पर सीआरपीसी की धारा 107/151 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.”

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें डिस्पोजेबल प्लेट पर भगवान राम की इमेज नजर आ रही थी. इसके बाद दुकान के आसपास भीड़ जमा हो गई. इन प्लेटों पर बिरयानी परोसते देख स्थानीय लोगों ने दुकानदार से विरोध जताया.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “भगवान राम की तस्वीर छपी दो प्लेटें एक बिरयानी की दुकान पर मिली. जांच के दौरान पता चला कि दुकानदार ने एक फैक्ट्री से एक हजार डिस्पोजेबल प्लेटें खरीदी थी और उनमें से केवल चार पर भगवान राम की तस्वीर थी. इसकी पुष्टि फैक्ट्री मालिक से भी की गई.”

By IANS

 


The Hindi Post