तेल बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल, डीजल की कीमतों में फिर उछाल

0
481
फाइल फोटो
The Hindi Post

नई दिल्ली | वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को चौथे दिन भी तेजी रही और बेंचमार्क क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के उच्च स्तर पर बना रहा।

देश के सबसे बड़े ईंधन रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, इस हिसाब से राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत रविवार को 30 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गई, जबकि पेट्रोल की कीमत 25 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 102.39 रुपये प्रति लीटर हो गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

डीजल के दाम पिछले 10 दिनों में आठ बार बढ़ाए गए हैं, इससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमत 2.15 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

पेट्रोल की कीमतों में 5 सितंबर से स्थिरता बनी हुई है, लेकिन तेल कंपनियों ने इस सप्ताह पंप की कीमतों में बढ़ोतरी की, क्योंकि हाल ही में उत्पाद की कीमतों में तेजी आई है। पेट्रोल की कीमत भी पिछले छह दिनों में से पांच दिनों में बढ़ी है, इसकी कीमत 1.20 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post