नहीं बढ़ेगी आपके लोन की EMI… आरबीआई ने रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर रखा बरकरार

0
158
The Hindi Post

वरिष्ठ अर्थशास्त्रियों की उम्मीदों के व‍िपरीत भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है.

इसका मतलब है कि आपकी ईएमआई (EMI) में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.

रेपो रेट वह दर है जिस पर आरबीआई वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देता है.

एमपीसी के तीन दिवसीय विचार-विमर्श के बाद फैसले की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि समिति ने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर बनाए रखने का फैसला किया है.

एमपीसी की बैठक 6-8 फरवरी को हुई थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post