कभी टीवी एंकर रहा शख्स अब बेच रहा है सड़क किनारे खाना, तस्वीर हुई वायरल

0
794
The Hindi Post

मूसा मोहम्मदी कभी टीवी जर्नलिस्ट हुआ करते थे। उन्होंने कई सालों तक अलग-अलग न्यूज चैनल्स में काम किया। पर अब उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई है वो सड़क किनारे खाना बेचने को मजबूर है।

यह पूरा मामला अफगानिस्तान का है।

मूसा मोहम्मदी की इस आर्थिक स्थिति की जानकारी कबीर हकमल ने ट्विटर के माध्यम से दुनिया से साझा की है। मूसा की दो तस्वीरों को कबीर ने साझा किया है। एक तस्वीर में मूसा न्यूज स्टूडियो में एंकर के तौर पर बैठे हुए नजर आ रहे है और दूसरी तरफ उनकी लेटेस्ट तस्वीर है जिसमें वो सड़क किनारे कुछ खाने का सामान बेच रहे है।

कबीर हकमल, पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई की सरकार में काम कर चुके है। उन्होंने ही मूसा की पूरी कहानी शेयर की है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, “तालिबानी राज में अफगानिस्तान में पत्रकारों की जिंदगी। मूसा मोहम्मदी ने सालों तक एंकर और रिपोर्टर के तौर पर अलग अलग टीवी चैनल्स में काम किया। अब उनके पास परिवार को खिलाने के लिए भी पैसे नहीं है। वो सड़क के किनारे स्ट्रीट फूड बेच कर कुछ पैसे कमाते है। लोकतंत्र के समाप्त होने का बाद से अफगानी लोगों को अप्रत्याशित गरीबी झेलनी पड़ रही है।”

इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दिया है। एक यूजर सचिन कानू ने लिखा कि, “उम्मीद करता हूं भारत सरकार ऐसे लोगों की मदद करेगी।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post