क्या मंदी आने वाली हैं? अब Google की पैरेंट कंपनी Alphabet ने 12,000 एम्प्लॉइज की छंटनी का किया ऐलान

0
192
सांकेतिक तस्वीर (पिक्साबे)
The Hindi Post

सैन फ्रांसिस्को | मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, Google की मूल कंपनी अल्फाबेट अब वैश्विक स्तर पर 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करने का रही हैं. यह आकड़ा उसकी कुल वर्कफोर्स का 6 प्रतिशत हैं.

अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इससे संबंधित एक इंटरनल (आंतरिक) मेमो जारी किया. इस मेमो को सबसे पहले रॉयटर्स द्वारा एक्सेस किया गया हैं. इस मेमो के अनुसार, इंजीनियरिंग, प्रोडक्ट, रिक्रूटिंग और कॉर्पोरेट वर्टिकल्स में छंटनी की घोषणा की गई हैं.

माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि कंपनी “बदलाव कर रही है जिसके परिणामस्वरूप वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के अंत तक हमारे कुल वर्कफोर्स में 10,000 नौकरियों की कमी आएगी.”

भारत समेत वैश्विक स्तर पर 2023 में औसतन प्रति दिन 1,600 से ज्यादा टेक कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है, और वैश्विक आर्थिक मंदी और मंदी की आशंकाओं के बीच बर्खास्तगी की घटनाओं में तेजी आई है.

वर्ष 2023 की शुरुआत टेक कर्मियों के लिए खराब रही है. चालू महीने की बात की जाए तो पहले 15 दिनों में ही 91 कंपनियों ने 24,000 से अधिक टेक कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया है.आने वाले दिन और खराब हो सकते हैं.

अमेजॉन ने भारत में लगभग 1,000 समेत वैश्विक स्तर पर 18,000 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की हैं.

साइबर-सिक्योरिटी कंपनी सोफोस भारत समेत वैश्विक स्तर पर लगभग 450 लोगों की छंटनी कर रहा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post