महिला ने युवक को कार के बोनट पर 1 किलोमीटर तक घसीटा

0
997
The Hindi Post

बेंगलुरू | बेंगलुरु में एक महिला कार सवार द्वारा एक युवक को अपनी कार के बोनट पर करीब एक किलोमीटर तक घसीटने का मामला सामने आया है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान श्वेता के रूप में की है.

पुलिस ने कहा कि टाटा नेक्सॉन कार चला रही श्वेता, ट्रैफिक सिग्नल पर एक स्विफ्ट कार से टकरा (दर्शन स्विफ्ट गाड़ी चला रहा था) गई थी. इसके बाद श्वेता और दर्शन (बोनट पर लटका युवक) के बीच बहस हुई. फिर श्वेता मौका देख कर वहां से निकल गई. दर्शन ने उसका पीछा किया और उसकी गाड़ी (कार) को रुकवा लिया.

इस दौरान, एक बार फिर, दोनों के बीच बहस हुई. श्वेता ने एक बार फिर अपनी गाड़ी को आगे बढ़ा दिया. नतीजा यह हुआ कि दर्शन कार के बोनट पर गिर पड़ा. पर श्वेता रुकी नहीं. दर्शन ने गिरने से अपने को बचाने के लिए, कार के बोनट को जोर से पकड़ लिया. इस सब के बीच, श्वेता तेजी से कार चलाते हुए आगे बढ़ गई और दर्शन को एक किलोमीटर तक घसीट ले गई. इससे अन्य राहगीरों में हैरानी और बैचनी का माहौल बन गया.

इस घटना के संबंध में पांच लोगों को अरेस्ट किया गया हैं. पुलिस ने दर्शन, प्रियंका, सुजान, यशवंत और विनय को पकड़ लिया हैं. पुलिस ने कहा कि यह रोड रेज का मामला हैं. घटना को लेकर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post