नॉर्वे : सिरफिरे युवक ने तीर-धनुष से किया हमला, 5 लोगों की मौत

0
611
The Hindi Post

कोपेनहेगन | नॉर्वे की राजधानी ओस्लो से लगभग 82 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में कोंग्सबर्ग शहर में तीर-धनुष से लैस एक व्यक्ति ने कम से कम 5 लोगों की हत्या कर दी और 2 अन्य लोगों को घायल कर दिया। यह जानकारी पुलिस ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम के हमले में घायल हुए दो लोगों में से एक पुलिस अधिकारी भी वहां सादे कपड़ों में मौजूद था।

बुधवार देर रात नॉर्वेजियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एनआरके) ने दक्षिण-पूर्व पुलिस जिले के पुलिस प्रमुख ओविंद आस ने पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों घायल इस समय अस्पताल में हैं।

आस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “स्थानीय समयानुसार शाम करीब 6.13 बजे पुलिस को कई संदेश मिले कि एक व्यक्ति बाजार में तीर-धनुष लेकर घूम रहा है और उसने कई लोगों पर हमला भी किया।”

पुलिस प्रमुख के अनुसार, संदिग्ध हमलावर 37 वर्षीय डेनिश व्यक्ति को शाम करीब 6.40 बजे उसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी से पहले भागने की कोशिश करने वाले आरोपी और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई।

आस ने कहा, “वर्तमान में हमारे पास जो जानकारी है, उसके आधार पर वो व्यक्ति एक पुरुष है, जिसने अकेले इस काम को अंजाम दिया। यह विचार करना स्वाभाविक है कि क्या यह किसी आतंकवादी का काम है, लेकिन किसी निष्कर्ष पर आना जल्दबाजी होगी। “

आस ने कहा, “हम घटनाओं के गवाहों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि आज रात यहां क्या हुआ, इसकी अच्छी तस्वीर मिल सके।”

एक बयान में, प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग ने कहा कि यह घटना भयानक थी।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post