योगी ने हाथरस के पीड़ित परिजनों को किया वीडियो कॉल, 25 लाख देने की घोषणा

0
342
File Photo/IANS
The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई युवती के पिता से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। युवती के पिता ने मुख्यमंत्री से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री ने उन्हें ऐसा ही होने का भरोसा दिलाया है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मृतका के परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी दी जाएगी। 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी जा रही है। साथ ही सूडा योजना के तहत हाथरस शहर में एक घर भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी टीम मामले की जांच करेगी। एसआईटी में दलित और महिला अधिकारी भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने पूरे मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में लाने का निर्देश दिया है। इस मामले में सभी चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

दरिंदगी का शिकार हुई हाथरस की पीड़िता ने मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। 14 सितंबर को चार दरिंदों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे मौत के मुंह में धकेल दिया। पुलिस इस मामले में चारों आरोपितों को जेल भेज चुकी है। देर रात लड़की का शव हाथरस पहुंचाया गया, जहां पुलिस की निगरानी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवती की मौत से लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है। आरोपितों को फांसी देने की मांग को लेकर हाथरस में कई जगह प्रदर्शन हुए।

आईएएनएस


The Hindi Post