ओवैसी ने 2000 के नोटों को चलन से बाहर करने पर PM मोदी से पूछे 5 सवाल

0
535
असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो | फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)
The Hindi Post

हैदराबाद | AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जानना चाहा कि क्या 500 रुपये के नोट भी वापस ले लिए जाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि वह 2,000 रुपये के नोट चलन (सर्कुलेशन) से वापस ले रहा है.

RBI की घोषणा के एक दिन बाद, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर पीएम मोदी से पांच सवाल पूछे हैं.

ओवैसी ने लिखा, “टॉप अर्थशास्त्री पीएम मोदी से पांच सवाल”. ओवैसी ने लिखा, “1. आपने 2,000 रुपये का नोट क्यों पेश किया?

2. क्या हम यह उम्मीद करे कि जल्द ही 500 रूपए के नोट भी वापस ले लिए जाएंगे.

3. 70 करोड़ भारतीयों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, वे डिजिटल भुगतान कैसे करते हैं?

4. नोटबंदी करने में बिल गेट्स के स्वामित्व वाले बेटर दैन कैश एलायंस (Better Than Cash Alliance) की क्या भूमिका है?

5. क्या एनपीसीआई (NPCI) को चीनी हैकर्स द्वारा हैक किया जा रहा है? यदि हां, तो युद्ध होने पर पेमेंट्स का क्या होगा?”

गौरतलब है कि नवंबर 2016 में जब 500 और 1,000 रुपये के नोट वापस ले लिए गए थे तब 2,000 रुपये के नोट को लॉन्च किया गया था.

आईएएनएस


The Hindi Post