यूपी में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, दिनदहाड़े वारदात को दिया गया अंजाम

Police IANS (1) (1)

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

यूपी के जौनपुर में भाजपा नेता और सुदर्शन न्यूज के संवाददाता आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं.

अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर जान ले ली. यह वारदात कोतवाली क्षेत्र के सबरहद बाजार में सोमवार सुबह हुई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशुतोष श्रीवास्तव (45) बीजेपी कार्यकर्ता भी हैं. वह सुबह बाइक से कही जाने के लिए निकले थे. सुबह करीब 9 बजे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें रोका. इसी दौरान, चार अन्य लोग वहां आ गए और उन्हें गोली मार दी गई.

फोटो वाया आईएएनएस
फोटो वाया आईएएनएस

आशुतोष को इलाज के लिए शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद शाहगंज विधायक रमेश सिंह व अन्य भाजपा नेता मौके पर पहुंचे.

क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!