इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी में दिया बधाई संदेश, लोगों ने निकाली गलतियां

0
385
Kevin Pietersen.
The Hindi Post

भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे करने का जश्न मना रहा है। पूरा देश स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है। इस खास मौके पर कई विदेशी हस्तियों ने भी भारतवासियों को बधाई दी है।

इन हस्तियों में एक है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन जिन्होंने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देशवासियों को बधाई दी।

उन्होंने यह बधाई संदेश हिंदी में लिखा। उन्होंने लिखा, “75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, भारत। गर्व करो और लंबा खड़े रहो। आप सभी के लिए एक बेहतर कल का निर्माण कर रहे हैं!

हालांकि कई लोगों ने उनके बधाई संदेश में गलतियां ढूंढ निकाली। एक यूजर ने लिखा, “75वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, भारत । गर्व करो और मजबूती के साथ डटे रहो। आप सभी के लिए एक बेहतर कल का निर्माण कर रहे है!

Copy this and post, there is mistake in ur tweet. Instead of using Google translate, just ask any Indian to do that for u.

एक अन्य यूजर ने लिखा कि गूगल ट्रांसलेटर का यूज न करे।

एक यूजर ने लिखा, सर आप इंग्लिश में ही लिख देते, हम बुरा थोड़े मानते।

एक और यूजर ने लिखा, गूगल ट्रांसलेट किया लगता है।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post