भाजपा में शामिल होने से 24 घंटे पहले बॉक्सर विजेंदर सिंह ने किया था राहुल गांधी के ट्वीट को रीट्वीट, अब बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कही यह बात

0
286
फोटो क्रेडिट: आईएएनएस
The Hindi Post

बुधवार को बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा में शामिल होने से ठीक एक दिन पहले विजेंदर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक ट्वीट रीट्वीट किया था. इस ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा गया था. लेकिन विजेंदर ने अब अपने रीट्वीट को हटा लिया है.

Vijender Singh Post (1)

29 मार्च को राहुल गांधी द्वारा किए गए एक और ट्वीट को भी विजेंदर ने रीट्वीट किया था. इस ट्वीट में राहुल ने लिखा था, “जब सरकार बदलेगी तो ‘लोकतंत्र का चीरहरण’ करने वालों पर कार्रवाई ज़रूर होगी! और ऐसी कार्रवाई होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की. ये मेरी गारंटी है”. #BJPTaxTerrorism

Vijender Singh Post 2 (1)

विजेंदर सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए भी सवाल उठाए थे. अब वही विजेंदर कह रहे हैं कि जब से बीजेपी सत्ता में आई है, खिलाड़ियों को काफी सम्मान मिलता है.

बता दे कि बीजेपी ज्वाइन करने के दौरान विजेंदर ने कहा कि मैं आज बीजेपी में शामिल हो रहा हूं. यह मेरे लिए घर वापसी जैसा है. 2019 में मैंने चुनाव लड़ा. वापस आना अच्छा है. जब से बीजेपी सत्ता में आई है, खिलाड़ियों को काफी सम्मान मिलता है. मुझे आशा है कि मैं लोगों को सही मार्ग दिखा सकूंगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post