इस लोक सभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, पति के खिलाफ पत्नी उत्तरी चुनावी मैदान में

0
558
The Hindi Post

इटावा (उत्तर प्रदेश) | इटावा से भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद राम शंकर कठेरिया असहज स्थिति में आ गए हैं.

दरअसल, उनकी पत्नी मृदुला कठेरिया ने अपने पति के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है.

राम शंकर कठेरिया ने बुधवार को इटावा लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.

गौरतलब है कि मृदुला कठेरिया ने 2019 में भी अपने पति के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.

मृदुला कठेरिया
मृदुला कठेरिया

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मृदुला कठेरिया ने कहा, ”देश में लोकतंत्र है. यहां हर कोई स्वतंत्र है. यहां कोई भी चुनाव लड़ सकता है. मैं अपने पति के खिलाफ खड़ी हूं और वह मेरे खिलाफ खड़े हैं. यह एक चुनाव है और हर कोई यहां चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है.”

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस बार भी अपना नामांकन वापस ले लेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने मैदान से हटने के लिए अपना पर्चा दाखिल नहीं किया है.

गौरतलब है कि राम शंकर कठेरिया तीसरी बार बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर इटावा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

आईएएनएस

 


The Hindi Post