यूपी: धूम्रपान का विरोध करने पर युवकों ने ब्लेड से किया लड़की पर हमला

0
310
प्रतीकात्मक फोटो (फ्रीपिक)
The Hindi Post

लखनऊ | यूपी पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद है. ताजा मामला लखनऊ से सामने आया है. यहां एक परिवार को कुछ लड़कों को टोकना भारी पड़ गया.

कुछ लड़के एक घर के बाहर, धूम्रपान कर रहे थे. इस घर में रहने वाली लड़की और उसके परिवार ने इसका विरोध किया. इसके जवाब में तीन युवकों ने लड़की पर ब्लेड से हमला कर दिया. उन्होंने लड़की की स्कूटी को भी जला दिया.

लड़की और उसके परिवार के कुछ सदस्यों की गलती यह थी कि उन्होंने युवकों के धूम्रपान करने पर आपत्ति जताई थी. घटना के बाद में लड़की को अस्पताल ले जाया गया. हालाँकि बाद में लड़की को छुट्टी दे दी गई..

यह घटना लखनऊ की वृंदावन योजना कॉलोनी की है.

विज्ञापन
विज्ञापन

एफआईआर के अनुसार, सेक्टर 5ई में पीड़िता के घर के बाहर कुछ युवक धूम्रपान कर रहे थे. तभी उसके परिवार के सदस्यों ने उनके वहां मौजूद रहने पर आपत्ति जताई.

इसके बाद उन युवकों ने लड़की के परिवार के सदस्यों के साथ गाली-गलौज की और घटनास्थल से निकलने से पहले घर पर ईंटें फेंक दीं। लड़के इतने से भी शांत नहीं हुए. वो रात को दोबारा उसी मोहल्ले में लौट कर आए.

पीड़िता के भाई ने कहा, “उनमें से एक ने ब्लेड जैसी वस्तु निकाली और मेरी बहन पर हमला कर दिया. मेरी बहन के हाथ में घाव हो गया. उन्होंने हमारे दोपहिया वाहन को भी जला दिया.”

डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित, बंटी और गौरव के रूप में हुई है. वहीं एक और बदमाश अवनीश फरार है.

आईएएनएस


The Hindi Post