Thar सहित पानी में बह गया पूर्व मंत्री का बेटा.. जानिए आगे क्या हुआ

0
393
सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
The Hindi Post

मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. नदी नाले उफान पर आ गए हैं. इस बीच इंदौर संभाग में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां कल से बारिश हो रही है. इसकी वजह से पूरे शहर में सड़के पानी में डूब गई है.

भारी बारिश के चलते इंदौर में बड़ी घटना घट गई. हुआ यह कि पूर्व मंत्री का बेटा थार गाड़ी सहित नदी में बह गया. कड़ी मशक्कत करके उसे बचाया जा सका.

दरअसल, इंदौर के पास महू के कालाकुंड स्थित चोरल नदी में तीन युवक थार गाड़ी समेत बह गए. तीनों युवक नदी के बीचोबीच झाड़ियों के सहारे अटककर मदद के लिए आवाज लगा रहे थे. इतने में एक ग्रामीण को आवाज सुनाई दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद तीनों को सुरक्षित निकाला गया.

थाना प्रभारी मंशाराम वगेंन ने कहा कि तीन युवक कालाकुंड में पिकनिक मनाने आए थे. अपने फार्म हाउस से देर रात वापस लौटते समय ऊतेड़िया गांव के पास चोरल नदी पार कर रहे थे. उसी दौरान पानी का बहाव तेज होने के कारण गाड़ी सहित बह गए. देर रात तक चले रेस्क्यू में युवक और उसके दोनों साथियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. लेकिन उनकी गाड़ी बह गई.

पूछताछ में पता चला कि एक युवक पूर्व मंत्री रंजना बघेल का पुत्र है, जो अपने साथियों के साथ वहां गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post