राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी का एलान, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश

0
1119
Photo Source: VHP
The Hindi Post

केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को केंद्र सरकार के सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.

भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि “22 जनवरी, 2024 को केंद्र सरकार के कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान आधे दिन (दोपहर 2.30 बजे तक) बंद रहेंगे.”

अयोध्या में राम लला प्राण की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी और पूरे भारत में उत्सव मनाया जाएगा.

एक अधिकारी ने कहा, “कर्मचारियों उत्सव में भाग ले सके इसके लिए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी, 2024 को 14:30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे.”

अधिकारी ने कहा कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े समारोहों में भाग लेने के लिए कर्मचारियों की भारी भावना और उनके अनुरोध के कारण केंद्र सरकार ने आधे दिन कि छुट्टी का एलान किया है.

दूरदर्शन ने पूरे कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए व्यापक व्यवस्था की है. इसे कई निजी टीवी चैनलों पर भी लाइव दिखाया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि भारत और विदेशों में सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी स्क्रीन पर अयोध्या समारोह की लाइव स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post