महाराष्ट्र में एसआरपीएफ के 72 और जवान कोरोना पॉजिटिव

0
392
(फोटो/आईएएनएस)
The Hindi Post

गढ़चिरौली: गढ़चिरौली में तैनात राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के 72 और जवानों को शनिवार को कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी।

पॉजिटिव पाए गए जवान पिछले हफ्ते ड्यूटी जॉइन किए थे, उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।

इसके अलावा, जिले में पहले से ही 42 अन्य एसआरपीएफ जवान, 87 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान और दो सीमा सुरक्षा बल के जवान को कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। नए मामलों को मिलाकर कुल 203 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

एक अधिकारी ने कहा, “हाल ही में कुछ और जवान इस वायरस से स्वस्थ हुए हैं और वे प्रोटोकॉल के तहत फिर से ड्यूटी जॉइन करने के लिए तैयार हैं।”

सीआरपीएफ जवान और बीएसएफ जवान पूरे भारत में अपनी सेवाएं देते हैं, जबकि एसएआरएफ के जवान राज्य के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं देते हैं। इसलिए यहां पहुचने के एक हफ्ते के भीतर उन्हें कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है।

अधिकारी ने कहा कि जिला प्रसाशन और विभिन्न सशस्त्र इकाइयों ने पॉजिटिव रोगियों को आइसोलेशन में रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है।

आईएएनएस

 


The Hindi Post