प्रेमी के साथ मौज करती मिली ‘मरी हुई पत्नी’, हत्या के आरोप में पति है जेल में

0
688
सांकेतिक तस्वीर (फ्रीपिक)
The Hindi Post

पटना | बिहार के चंपारण से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक महिला जो पिछले डेढ़ महीने से लापता थी और बाद में जिसकी ‘हत्या’ हो गई थी, जिंदा मिल गई है। महिला की हत्या के आरोप में उसका पति जेल में है। अब जब महिला पुलिस की गिरफ्त में आई है तो इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। निर्दोष युवक को जेल भेज देने के कारण अब पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे है।

दरअसल, नाजनीन खातून अपने प्रेमी फयाज खान के साथ घर से भाग गई थी। पुलिस ने बताया कि यह बात जून महीने के पहले हफ्ते की है। नाजनीन और फयाज कुछ दिन के लिए मोतिहारी (बिहार) में एक किराए के कमरे में रहे।

इस दौरान, नाजनीन के पिता शफी अहमद ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए दामाद शेख सद्दाम के खिलाफ मुकदमा लिखा दिया। पुलिस को नाजनीन के लापता हो जाने के कुछ दिन बाद एक शत विक्षप्त शव हालत में मिला था। अहमद की शिकायत के आधार पर सुगौली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई थी और शेख सद्दाम को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

पर सद्दाम का परिवार संतुष्ट नहीं था। उनको लगता था पुलिस ने सही कार्यवाही नही की है। उन्होंने पुलिस पर सही कार्यवाही न करने का आरोप भी लगाया। इस पर सद्दाम के परिवार ने खुद से जांच करने की ठानी। उन्होंने नाजनीन को ढूंढ निकाला। वो जिंदा थी।

परिवार ने यह सूचना पुलिस को दी जिन्होंने अगरवा मोहल्ले (चंपारण) के एक घर पर रेड की और नाजनीन को ढूंढ निकाला। पुलिस ने नाजनीन को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। महिला पुलिस थाने (मोतिहारी) की एक अधिकारी ने कहा कि, “नाजनीन को आज कोर्ट में पेश किया गया और सद्दाम को जेल से रिहा करने की कार्यवाही की जा रही है।”

अधिकारी ने यह भी कहा कि जो शव मिला था उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही नाजनीन से अपने पति को फसाने की साजिश रचने के संबंध में पूछताछ की जायेगी। अधिकारी ने यह भी कहा कि नाजनीन के पिता से भी इस पूरे मामले में पूछताछ होगी।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

The Hindi Post