यूपी सरकार ने लखीमपुर खीरी जांच के लिए न्यायिक आयोग की नियुक्ति की

0
794
The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश सरकार ने 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा, जिसमें नौ लोगों की जान चली गई थी, की जांच के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया है। न्यायिक आयोग का कार्यालय लखीमपुर खीरी में होगा और इसे दो महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट देनी होगी।

4 अक्टूबर को, राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि वह हिंसा की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए एक सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति करेगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष आरोपी हैं।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post