उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार का हुआ एक्सीडेंट

0
902
The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की कार का शनिवार को एक्सीडेंट हो गया। यह एक्सीडेंट उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में हुआ। गनीमत यह रही कि योगेश मौर्य बाल-बाल बच गए। हालांकि उनकी गाड़ी को नुकसान हुआ हैं। यह हादसा कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बाईपास के निकट हुआ हैं।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। सुचना मिलते ही मौके पर कालपी कोतवाली पुलिस पहुंच गई। हालाँकि यह नहीं पता चला कि यह हादसा कैसे हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

एक्सीडेंट के बाद, केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट करके कहा कि, “माँ पीतांबरा की असीम अनुकंपा एवं आप सभी के आशीर्वाद से पुत्र योगेश कुमार मौर्य पूर्ण रूप से स्वस्थ है। चिकित्सकों के परामर्श से कुछ देर में पुनः माँ पितांबरा के दर्शन/पूजन हेतु प्रस्थान करेंगे।”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, योगेश मौर्य जो केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र हैं माँ पीताम्बरा देवी के दर्शन करने जा रहे थे।

इसी दौरान उनकी गाड़ी और एक ट्रैक्टर भिड़ गए। दुर्घटना में कार को नुकसान हुआ हैं।

जालौन के एसपी रवि कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कालपी के पास एक एक्सीडेंट हुआ हैं जिसमें किसी को कोई खास चोट नहीं आई हैं।

उन्होंने कहा कि सब लोग सेफ हैं और कोई इंजरी नहीं हैं। गाड़ी ज़रूर थोड़ी छत्तिग्रस्त हुई हैं उसको भी सड़क से साइड करवा दिया गया हैं।

Accident Keshav Prasad Maurya (1)

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post