रतलाम से इंदौर जा रही डेमू ट्रेन के दो कोच में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

0
130
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

रतलाम | मध्य प्रदेश में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. रतलाम से इंदौर के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई. इसके बाद यात्री गाड़ी से नीचे उतर गए और कई किलोमीटर पैदल चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे.

रेल्वे के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह रतलाम से अम्बेडकर नगर आने वाली डेमू ट्रेन के ड्राइविंग मोटर कोच में प्रीतम नगर रेल्वे स्टेशन के पास आग लग गई. उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

बताया गया है कि ड्राइविंग मोटर कोच से आग दो डिब्बों तक पहुंच गई थी और इसने विकराल रुप ले लिया था. आग की लपटें देखकर यात्रियों ने बोगी से निकल कर जान बचाई सभी यात्री बोगी से सुरक्षित नीचे उतर गए.

हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post