जब फर्जी कॉल का शिकार हुई थीं फरनाज शेट्टी

0
459
𝐏𝐢𝐜 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭:𝐈𝐧𝐬𝐭𝐚𝐠𝐫𝐚𝐦/𝐟𝐚𝐫𝐧𝐚𝐳𝐬𝐡𝐞𝐭𝐭𝐲
The Hindi Post

मुंबई | अभिनेत्री फरनाज शेट्टी जिन्हें ‘बालिका वधू’, ‘एक वीर की अरदास .. वीरा’ और ‘सिद्धि विनायक’ जैसे धारावाहिक में अपनी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, का कहना है कि वह एक बार फर्जी कास्टिंग कॉल का शिकार हुई थीं और एक बुरे अनुभव से बच गईं।

फरनाज शेट्टी ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, “उस समय मैं एक किशोरी और छात्रा थी। मुझे कॉल आया था तो मैंने सोचा कि विज्ञापन के ऑडिशन के लिए कॉल होगा, लेकिन वह कुछ और ही निकला। मुझे ऑडिशन में जाने के बाद सच्चाई का पता चला। मैं बिना परेशानी के उस संकट से बाहर निकली। लेकिन उस दिन मैंने एक सबक सीखा कि ऐसी कास्टिंग कॉल से बचना चाहिए, जो वास्तविक नहीं होती।”

 

विज्ञापन
विज्ञापन

बाद में जब वह इंडस्ट्री में शामिल हुईं, तो उन्होंने पाया कि यहां के लोग पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं।

उन्होंने आगे कहा, “मैं मानती हूं कि हमारे इंडस्ट्री में कुछ बुरे लोग हैं, लेकिन ऐसे लोग हर जगह मिलेंगे। आपको उनसे बचना चाहिए और अपना काम करते रहना चाहिए। इसके अलावा, मुझे लगता है कि किसी को भी इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, जब तक कि वे अपनी मर्जी से कुछ नहीं कर रहे हैं।”

 

विज्ञापन
विज्ञापन

फरनाज ने नए कलाकारों के साथ जो सलाह साझा की है। वह यह है कि “उन्हें निराश होने से बचना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “यह वास्तव में आपको गलत जाल में डाल देता है। जो लोग निराश होते हैं और आपको निशाना बनाते हैं। बस अपने काम पर ध्यान और धैर्य रखें। कई कास्टिंग एजेंसियां हैं। जो नए टैलेंट का स्वागत करती हैं। उन तक पहुंचने की कोशिश करें।”

फिलहाल, फरनाज अपनी अगली फिल्म में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, “मैं एक तेलुगू फिल्म पर काम कर रही हूं और अपनी नई यात्रा शुरू करने से कुछ ही कदम दूर हूं।”

-आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post