कश्मीर में मुठभेड़ में मारा गया शीर्ष जैश-ए-मोहम्मद कमांडर

0
416
प्रतीकात्मक फोटो (आईएएनएस)
The Hindi Post

श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष आतंकवादी कमांडर शाम सोफी मारा गया। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार के हवाले से जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है, “जेईएम के शीर्ष कमांडर आतंकवादी शाम सोफी त्राल मुठभेड़ में मारा गया।”

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि त्राल में हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी, पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम द्वारा इलाके को घेरने और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद हुई।

जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए और जवाबी कार्रवाई करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post