बिहार : सुशांत के प्रशंसक 9 वीं के छात्र ने की खुदकुशी

फाइल फोटो: फेसबुक

The Hindi Post

बिहारशरीफ: बिहार के रहने वाले और बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के एक प्रशंसक ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सुशांत की मौत की खबर से सदमे में था। वह बार-बार कहता था कि सुशांत मर नहीं सकते हैं। यह पूरा मामला बिहार में नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है। लोदीपुर के रहने वाले नौंवीं कक्षा के छात्र गौतम कुमार ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के परिजनों के मुताबिक गौतम कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एमएस धोनी-अनटोल्ड स्टोरी’ रात में देखी थी और मंगलवार की सुबह वह अपने निर्माणाधीन मकान के कमरे में गया और वहां कमरे का दरवाजा बंद कर रस्सी के सहारे फंदे से झूल गया।

काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन वहां गए और दरवाजा खटखटाया पर दरवाजा नहीं खुला तो किसी अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर गौतम का शव फंदे में लटका मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही चंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

चंडी के थाना प्रभारी रितु राज कुमार ने बताया, “प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों के मुताबिक सुशांत की मौत के बाद गौतम डिप्रेशन में था।”

मृतक छात्र गौतम कुमार के पिता उमाशंकर लाल ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर के बाद वह परेशान था। वह सुशांत के मरने को लेकर तरह-तरह के प्रश्न कर रहा था। यही बात वह अपने दोस्तों से भी करता था।

उल्लेखनीय है कि पटना के रहने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार की सुबह मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में कथित रूप से आत्महत्या कर ली है।

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!