बुजुर्ग मां का शव छोड़ भागा बेटा, पुलिस ने निभाया फर्ज, कराया अंतिम संस्कार

0
626
The Hindi Post

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक शख्स मृत मां को छोड़कर अस्पताल से फरार हो गया. पुलिस ने उसे दो दिन तक खोजने की कोशिश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ था. आखिर में पुलिस ने बेटे का फर्ज निभाया और मृत महिला का अंतिम संस्कार करवाया. अब लोग पुलिसकर्मियों की सराहना कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर को आशियाना निवासी 65 साल की एक महिला को उसके बेटे ने लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया था. लेकिन दो दिन पहले बीमार महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जैसे ही डॉक्टरों ने महिला के बेटे को इसकी सूचना दी वो गायब हो गया.

काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई. पुलिस महिला के घर पहुंची तो वहां ताला लटका मिला. महिला के बेटे का फोन भी ऑफ जा रहा था. ऐसे में बीती शाम कृष्णा नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर ने बेटे का फर्ज निभाते हुए महिला का अंतिम संस्कार करवाया. उन्होंने खुद अपने हाथों से चिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान थाने के तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे. पुलिसकर्मियों ने ही महिला की अर्थी को कंधा दिया था. वो ही उसे अस्पताल से शमशान घाट लेकर पहुंचे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृत महिला का बेटा दिहाड़ी मजदूर है और यूपी के हरदोई जिले का रहने वाला है.

 


The Hindi Post