जेल से सरकार चलाने की तैयारी: आम आदमी पार्टी ने बताया कैसे चलाएंगे अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार

0
144
The Hindi Post

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी (AAP) ने CM अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के सवाल पर विराम लगा दिया है. पंजाब के CM भगवंत मान और AAP के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोमवार को जेल में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद डॉ. पाठक ने कहा कि सरकार तो जेल से चल रही है.

डॉ. पाठक ने कहा कि CM केजरीवाल अगले हफ्ते से दो-दो मंत्रियों को जेल में बुलाकर उनके विभागों की समीक्षा करेंगे कि काम ठीक से चल रहा है या नहीं. इसके साथ मंत्रियों को काम से संबंधित गाइडलाइंस और दिशानिर्देश समय-समय पर जारी करेंगे. मंत्रियों के साथ बैठक करने को लेकर जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी, उसके तहत ही ये सभी काम किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते से जब अरविंद केजरीवावल दो-दो मंत्रियों को बुलाएंगे और उनके विभागों की समीक्षा होगी तो जेल से प्रॉपर तरीके से सरकार चलेगी.

उन्होंने आगे कहा कि CM केजरीवाल ने सभी विधायकों को जनता के बीच जाकर उनकी तकलीफों और असुविधाओं को दूर करने को कहा है. CM केजरीवाल ने संदेश दिया है कि विधायक पहले जितने घंटे जनता से मिलते और मेहनत करते थे अब उससे दोगुनी मेहनत करनी है.

संदीप पाठक ने कहा कि जब केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे तब दिल्ली सरकार की ओर से माताओं और बहनों को हर महीने एक हजार रुपये की सम्मान राशि देने वाली योजना को लागू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी रफ्तार से दौड़ रही है. सभी राज्यों में चुनावी कैंपेन चल रहे हैं. पार्टी के सारे लोग उत्साह के साथ इस अभियान में जुटे हुए हैं. जो लोग 10 घंटा काम करते थे, अब 15 घंटा काम कर रहे हैं. 15 घंटा करने वाले 18 घंटा काम कर रहे हैं.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post