दो एक्ट्रेस और एक एक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पॉर्न वीडियो फिल्माने और लाइव स्ट्रीम करने का आरोप
फिल्म इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, मुंबई पुलिस ने दो अभिनेत्रियों और एक अभिनेता को गिरफ्तार किया हैं. इन तीनों पर एक मोबाइल ऐप के माध्यम से पोर्न कंटेंट को लाइव-स्ट्रीम करने का आरोप हैं.
वर्सोवा पुलिस ने कहा कि उन्हें ‘पीहू ऑफिशियल’ नाम के ऐप के बारे में जानकारी मिली थी. पुलिस ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से लाइव-सेक्स शो देखें जाते थे. इसके लिए उपयोगकर्ताओं से 1,000 रुपये से 7000 रुपये तक वसूले जाते थे.
पुलिस की एक टीम ने रविवार तड़के वर्सोवा के पॉश फोर बंगले इलाके में एक फ्लैट पर छापा मारा और तीनों को पकड़ लिया.
उनकी पहचान – तनिष कनौजिया, तमन्ना खान, (दोनों अंधेरी पूर्व की रहने वाली), और रुद्र राउत (भयंदर ठाणे का रहने वाला) के रूप में हुई हैं. इन पर आरोप हैं कि ये ऐप के उपयोगकर्ताओं से सब्सक्रिप्शन मनी वसूलते थे.
पुलिस ने वो वीडियो भी बरामद कर लिए हैं जो कनौजिया के घर पर शूट किए गए थे. इन वीडियो में से कुछ में आरोपियों ने अभिनय किया था. पुलिस को यह भी जानकारी मिली हैं कि आरोपी एक लाइव सेक्स शो प्रसारित करने की योजना बना रहे थे. यह प्रसारण इसी महीने करने की योजना थी.
तीनों पर आईपीसी और आईटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया हैं. पुलिस अब इस ऐप का निर्माण करने वाले/वालों की तलाश कर रही हैं. फिलहाल मामले में जांच जारी हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)