भीषण सड़क हादसा: केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बचे, एक शख्स की हुई मौत

0
333
Photo Credit: X/MP Congress
The Hindi Post

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए. हालांकि, इस दौरान वह बाल-बाल बच गए. उन्हें मामूली चोटें आई हैं. लेकिन इस घटना में 35 साल के एक बाइक सवार शख्स की मौत हो गई है. इसके अलावा तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री पटेल का काफिला छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर की तरफ जा रहा था. इस दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनका वाहन सड़क से नीचे उतर गया, जिस वजह से यह हादसा हुआ. घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई है.

केंद्रीय मंत्री मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए छिंदवाड़ा में हैं. वह छिंदवाड़ा से जनसंपर्क अभियान कर वापस नरसिंहपुर लौट रहे थे कि तभी यह हादसा हुआ. प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर से प्रत्याशी भी हैं.

इस मामले में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री को घेरा हैं. कांग्रेस ने ट्वीट करके कहा, “सत्ता के नशे ने ली जान. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के तेज और अनियंत्रित वाहन ने एक व्यक्ति की जान ले ली और तीन बच्चों को घायल कर दिया. शिवराज जी, जनता को आप लोग कीड़े मकोड़े समझते हो? कभी मसल देते हो, कभी कुचल देते हो?

 

 


The Hindi Post