पीएम मोदी ने किया उत्तर प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

0
568
फोटो: ट्विटर@बीजेपी
The Hindi Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) का शिलान्यास किया।

594 किलोमीटर लंबे 6 लेन वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण 36,230 करोड़ की लागत से होगा।

निर्माण पूरा हो जाने के बाद यह उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह 12 जनपदो – मेरठ, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा।

इस एक्सप्रेसवे पर लड़ाकू विमान उतारने के लिए हवाई पट्टी का भी निर्माण होगा। यह हवाई पट्टी शाहजहांपुर में बनेगी। इसकी लंबाई 3.5 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए  लिए 94 प्रतिशत जमीन अधिग्रहित हो चुकी है।

यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को बेहतर बना देगा।

शिलान्यास करने से पहले, प्रधानमंत्री ने गंगा एक्सप्रेस का मॉडल देखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी प्रधानमंत्री के साथ उपस्थित थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post