ओमिक्रोन: भारत में ब्रिटेन जैसा संक्रमण फैला तो रोजाना आ सकते 14 लाख केस, नीति आयोग का आकलन

0
636
प्रतीकात्मक फोटो (फोटो क्रेडिट: इंग्लिश पोस्ट)
The Hindi Post

दुनिया में कोविड-19 का ओमिक्रोन वैरिएंट 70 से अधिक देशो में फैल चुका है। अमेरिका और ब्रिटेन में ओमिक्रोन के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है। भारत में भी ओमिक्रोन के मामले 100 के पार जा चुके है। यदि भारत में ब्रिटेन की तरह संक्रमण फैला तो क्या होगा? इसका जवाब दिया नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने दिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय की शुक्रवार को हुई एक प्रेसवार्ता में डॉ. पॉल ने कहा कि यदि हम यूके (UK) में संक्रमण के प्रसार को देखे और अगर भारत में भी ऐसा ही होता है तो कहा जा सकता है कि यहा रोजाना 14 लाख केस आएंगे।

क्या बोले डॉ. वीके पॉल 

विश्व के कई देशों में खास तौर पर अफ्रीका के कुछ हिस्सों में और यूरोप में, हालात बद से बदतर हो गए है। यह कोविड के डेल्टा और ओमिक्रोन वैरिएंट से हो रहा है। यूरोप के देश बहुत ही गंभीर परिस्थिति से गुज़र रहे है। यह तब हो रहा है जब वहां पर 80 प्रतिशत आबादी को कम से कम टीके की एक डोज लग चुकी है। अब वहां पर नए हालात बन गए है। ओमिक्रोन का योगदान इसमे ज़रूर है लेकिन वो कितना प्रतिशत है यह आगे पता चलेगा। कल यूके में 88,000 कोविड के मामले रिकॉर्ड हुए है और अगर हम इसको अपने यहां की आबादी के हिसाब से देखे तो रोजाना 14 लाख केस होंगे।”

 

 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि पूर्ण टीकाकरण, मास्क लगाना, भीड़-भाड़ वाली जगह से बचना, कोविड से लड़ाई में निर्णायक साबित हो सकता है। एक्सपर्ट्स ने यह भी कहा कि भारत में उपलब्ध टीके प्रभावी है।

देश में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 7,145 नए मामले सामने आए, जबकि 289 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को साझा किए। देशभर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,77,158 हो गई है।

तो वहीं बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 8,706 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,41,71,471 हो गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

भारत में कोरोना के 84,565 सक्रिय मामले हैं, जो 569 दिनों में सबसे कम है।

इसी के साथ देशभर में कुल 12,45,402 परीक्षण किए गए, जो कुल मिलाकर 66.28 करोड़ हो गए।

कोरोना की बीते 24 घंटे में 62,06,244 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 136.66 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,43,67,288 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

मंत्रालय के अनुसार, 17.21 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक अभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post