जब भीड़ में से किसी ने अतीक को दी गाली तो वो घूरने लगा, वायरल हुआ वीडियो

0
2569
अतीक अहमद (फोटो: नितिन शर्मा/आईएएनएस)
The Hindi Post

माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और शार्प शूटर गुलाम को UP STF ने गुरुवार को झांसी में ढेर कर दिया था. दोनों उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी थी.

जिस समय ये एनकाउंटर हुआ, उस समय अतीक और उसका भाई अशरफ प्रयागराज की CJM कोर्ट के समक्ष पेशी पर आए हुए थे.

कोर्ट ने दोनों पक्षों के वकीलों को सुनने के बाद, अतीक और अशरफ को पुलिस कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया था. अब दोनों से UP पुलिस पूछताछ कर रही हैं.

हालाँकि कोर्ट से बाहर निकलते समय किसी ने अतीक पर जूता फेंका तो किसी ने गाली दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं कि जैसे ही किसी ने गाली दी, अतीक और अशरफ उस शख्स की पहचान करने की कोशिश करने लगे.

इस वीडियो को नवल सिन्हा नाम के ट्विटर यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “बेटे के इनकाउंटर की सूचना मिल चुकी थी. उसके बावजूद जब किसी ने गाली दी तो गुस्से में अतीक अहमद और अशरफ पलटे. प्रयागराज में आखिर किसने इतनी हिम्मत की? लेकिन सोचिए कि योगी आदित्यनाथ ने ये हिम्मत पैदा कर दी है, प्रयागराज के लोगों के अंदर.”

सावधान! इस वीडियो में गाली का इस्तेमाल हुआ हैं

इसी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए रेनू शर्मा नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा, “किसी भी चीज की अति और घमंड। दोनों एक दिन विनाश जरूर लाते है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post