जीत के बाद भावुक हुए कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष, गला भर आया, कहा – भाजपा में शामिल होने के बजाय जेल जाने का विकल्प चुना, VIDEO

0
570
कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (फाइल फोटो | X)
The Hindi Post

बेंगलुरु | कांग्रेस कर्नाटक के अध्यक्ष डीके शिवाकुमार, कनकपुरा विधानसभा क्षेत्र से जीत गए है. उन्होंने भाजपा के आर. अशोक को 76,408 वोटों से हरा दिया है. इस जीत पर शिवाकुमार भावुक हो गए. उनका गला भर आया.

पत्रकारों से बात करते हुए शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी ने एक साजिश रची थी और मुझे जेल जाने या बीजेपी में शामिल होने का विकल्प दिया था. मैंने जेल जाने का विकल्प चुना. सोनिया गांधी ने मुझसे तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी. उन्होंने मुझ पर इतना विश्वास किया.

शिवाकुमार अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और बोलते-बोलते रोने लगे. उन्होंने कहा, मैंने वादा किया था. मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से राज्य में जीत हासिल करने का अपना वादा निभाया है.

शिवकुमार ने कर्नाटक के मतदाताओं को कांग्रेस को बहुमत देने के लिए धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा, यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के प्रयासों से संभव हो पाई है. यह सफलता किसी एक व्यक्ति से नहीं मिली है. मैं विपक्ष के नेता सिद्धारमैया और अन्य को बधाई देता हूं.

आईएएनएस


The Hindi Post