पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

फाइल फोटो

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 30 मई तक बढ़ा दी.

सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बुधवार को समाप्त हो रही थी. राउज एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने हिरासत बढ़ाने का आदेश पारित किया.

मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा की पीठ ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.

सुनवाई के दौरान, ED के वकील जोहेब हुसैन ने हाई कोर्ट को बताया था कि जांच एजेंसी जल्द ही आम आदमी पार्टी को शराब घोटाले में आरोपी बनाएगी और एक पूरक आरोप पत्र दायर करेगी.

इससे पहले ट्रायल कोर्ट ने पूर्व डिप्टी सीएम को जमानत देने से इनकार कर दिया था. सिसोदिया की जमानत याचिका फरवरी से लंबित है.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!