“मैं उनसे मिल सकता हूं, उन्हें गले लगा सकता हूं..” वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने पर क्या बोले राहुल गांधी?

0
611
फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

नई दिल्ली | पिछले कुछ समय से बीजेपी सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वरुण ने जिस विचाराधारा को अपनाया ‘मैं उसे स्वीकार नहीं कर सकता.’

उत्तर प्रदेश में पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में जाने की अटकलें काफी तेज हैं. पिछले कुछ समय से वरुण गांधी बीजेपी की नीतियों पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण गांधी बीजेपी छोड़ सकते हैं.

मंगलवार को होशियारपुर (भारत जोड़ो यात्रा के दौरान) में प्रेसवार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने वरुण गांधी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राहुल गांधी ने कहा, “वो बीजेपी में हैं. अगर वो भारत जोड़ो यात्रा में चलेंगे, उनको दिक्कत हो जाएगी. मेरी विधारचारा उनकी विचारधारा से नहीं मिलती है. मैं आरएसएस के ऑफिस में नहीं जा सकता, मेरा आपको गला काटना पड़ेगा. मेरा जो परिवार है उसकी एक विचारधारा, एक अलग सोचने का तरीका है.. लेकिन वरुण ने आरएसएस की विचारधारा को अपनाया है, जो स्वीकार्य नहीं है.”

राहुल ने आगे कहा, “मैं उनसे (वरुण गांधी) मिल सकता हूं, उन्हें गले लगा सकता हूं, लेकिन मैं आरएसएस की विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता. दोनों विचारधाराओं में टकराव है. कई साल पहले वरुण ने मुझसे कहा था कि आरएसएस भी अच्छा काम कर रहा है. मैंने तब उनसे कहा था कि ‘आपने परिवार का इतिहास नहीं पढ़ा है; अगर आपने पढ़ा होता, तो आपने ऐसा नहीं कहते.”

गौरतलब है कि मेनका गांधी साल 2004 में बीजेपी में जुड़ीं, जिसके बाद बेटे वरुण गांधी ने भी बीजेपी का दामन थामा था. वरुण गांधी ने साल 2009 में लोकसभा का पहला चुनाव पीलीभीत से लड़ा था. तब से अब तक वरुण गांधी का चुनावी मैदान मां मेनका गांधी की कार्यस्थली रही है.

लेकिन हाल में वरुण ने एक जनसभा में चौंकाने वाला संबोधन दिया था. उन्होंने कहा था, “न तो मैं नेहरू जी के खिलाफ हूं, ना ही कांग्रेस के खिलाफ हूं. हमारी राजनीति देश को आगे बढ़ाने के लिए होनी चाहिए न कि गृह युद्ध पैदा करने के लिए. आज जो लोग केवल धर्म और जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं, हमें उनसे ये पूछना चाहिए कि रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा का क्या हाल है.”

कई अन्य मौकों पर अपनी पार्टियों की नीतियों की खुले तौर पर आलोचना करने के बाद से तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं ये माना जा रहा है कि वरुण गांधी का बीजेपी से मोहभंग हो गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post