रूस-यूक्रेन युद्ध: पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की

0
438
फोटो: बीजेपी/ट्विटर
The Hindi Post

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात की. उनके रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी बात करने की संभावना है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 12वा दिन हैं.

सरकारी सूत्रों ने कहा कि जेलेंस्की से बातचीत में मोदी ने भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए बात की. यह भारतीय स्टूडेंट्स यूक्रेन के सूमी में फंसे हुए हैं. सूत्रों ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत 35 मिनट चली.

सूत्रों के मुताबिक, ऐसी संभावना हैं कि मोदी पुतिन के साथ अपनी बातचीत में यूक्रेन के सूमी, ओडेसा, खारकिव और मारियुपोल शहरों में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने की मांग करेंगे.

Azadi-Ka-Amrit-Mahotsava

24 फरवरी को युद्ध शुरू होने के बाद से दोनों राष्ट्रपतियों के साथ मोदी की यह दूसरी बातचीत हैं.

प्रधानमंत्री ने 26 फरवरी को पहली बार जेलेंस्की से और 3 मार्च की शाम को पुतिन से बात की थी.

इस बीच, भारत ने भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के विमानों के माध्यम से मानवीय सहायता के रूप में युद्धग्रस्त राष्ट्र यूक्रेन को राहत सामग्री भेजना जारी रखा है.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post