बीना के पास वंदे भारत ट्रेन में लगी आग: रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी, यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

0
409
The Hindi Post

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से निजामुद्दीन जा रही भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई. इससे हड़कंप मच गया. सभी यात्रियों को कोच से सुरक्षित निकाल लिया गया. यह घटना बीना (मध्य प्रदेश) में हुई.

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के रानी कमला पति स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई.

एक रिपोर्ट के अनुसार, धुआं सबसे पहले सी-14 में यात्रा कर रहे यात्रियों ने देखा, जिसके बाद ट्रेन को भोपाल से लगभग 158 किलोमीटर दूर बीना के कुरवाई कुठेरा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया.

इस कोच में लगभग 36 यात्री सवार थे. यात्रियों को कुरवाई केथोरा स्टेशन के करीब सुरक्षित उतारा गया और दमकल की टीम मौके पर पहुंची. थोड़ी देर में आग को बुझा लिया गया.

ट्रेन में आग लगने की वजह बैटरी से निकली चिंगारी को बताया जा रहा है. रेलवे प्रशासन इसकी जांच में जुटा है

ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 5.40 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी और आग 7.10 बजे लगी

भोपाल-दिल्ली मार्ग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post