राजस्थान: मिग-21 विमान हुआ क्रैश, दोनों पायलटों की मौत

0
313
The Hindi Post

जयपुर  |  राजस्थान के बाड़मेर के पास गुरुवार रात को भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान (ट्रेनर एयरक्राफ्ट) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना रात को 9 बजकर 10 मिनट पर हुई. विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है. इसकी पुष्टि भारतीय वायु सेना ने कर दी है.

लड़ाकू विमान के नीचे गिरते ही इसमें आग लग गई और यह धूं-धूं कर जलने लगा.

लोगों ने विमान के अवशेषों को धूं-धूं जलते हुए देखा. विमान का मलबा एक बड़े इलाके में फैल गया है. मौके पर प्रशासन के अफसर पहुंच गए है. वायु सेना के अनुसार, यह विमान, रूटीन उड़न पर था जब यह दुर्घटना का शिकार हो गया. हालांकि यह दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.

भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा कि इस दुखद हादसे में दोनों पायलटों की जान चली गई है. वायु सेना ने यह भी कहा कि यह हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी जुटाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी आर्डर कर दी गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post