जंगल में लकड़ी बीनते समय महिला को मिला लाखों की कीमत का हीरा

0
386
सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
The Hindi Post

भोपाल | रोज की तरह एक आदिवासी महिला जंगल में लकड़ियां बीनने गई। वो जब लकड़ियां बिन रही थी तब उसको कुछ चमकीला पत्थर जैसा दिखाई दिया। उसने उसे उठा लिया और लकड़ियां लेकर घर आ गई।

यह पूरा वाकया है मध्य प्रदेश के पन्ना का है। पन्ना डायमंड माइन्स के लिए प्रसिद्ध है। पर महिला को हीरा मिलना एक अदभुत कहानी है। इस हीरे के मिलने से ऐसा लगता है जैसे इस गरीब महिला की किस्मत खुल गई है। यह हीरा 4.39 कैरेट का है।

जिस महिला को यह हीरा मिला है उनका नाम है गेंदाबाई। गेंदाबाई पन्ना के पुरुषोत्तमपुर गांव की रहने वाली है। जंगल जाकर लकड़ियां लाना उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। पर बुधवार का दिन खास था जो उनको जंगल में हीरा पड़ा मिल गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

गेंदाबाई इस हीरे को लेकर डायमंड ऑफिस आई और वहां उसने इसको अधिकारियों को दिखाया। उन अधिकारियों ने गेंदाबाई को बताया कि उसको जो पत्थर मिला है वो साधारण पत्थर नहीं है बल्की डायमंड है। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि यह हीरा उसको पड़ा हुआ मिला है।

डायमंड इंस्पेक्टर अनुपम सिंह ने कहा कि महिला को मिले हीरे की नीलामी की जाएगी और सरकारी टैक्स काटने के बाद, प्राप्त रकम को उनको सौंप दिया जाएगा। सिंह ने कहा कि इस डायमंड की अनुमानित कीमत 20 से 25 लाख रूपये के मध्य होगी।

इसी साल फरवरी के महीने में एक ईट भट्ठा संचालक को 26.11 कैरेट का डायमंड मिला था। इस डायमंड की कीमत लगभग 1.2 करोड़ रुपए थी।

फिलहाल महिला को डायमंड मिलने से उसकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

 हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

The Hindi Post