युवक के ऊपर से निकल गई ट्रेन फिर भी बच गया जिंदा, वीडियो आया सामने

0
961
The Hindi Post

इटावा (उत्तर प्रदेश) | ट्रेन में चढ़ते समय एक शख्स का पैर फिसल गया और वो पटरियों पर गिर पड़ा। यह नजारा देख लोग हैरान परेशान हुए पर कोई इस शख्स की मदद नहीं कर पाया। यह व्यक्ति जहां गिरा था वही लेटा रहा। थोड़ी देर बाद, ट्रेन स्टेशन छोड़ कर अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गई। जैसे ही ट्रेन गई, यह शख्स उठ खड़ा हुआ। वहां मौजूद भारी भीड़ को शख्स ने नमस्कार किया। लोग कहने लगे ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’।

अब आपको बताते है कि यह पूरा वाकया है कहा का। यह हुआ है इटावा जिले के भरथना रेलवे स्टेशन पर। आगरा इंटरसिटी ट्रेन के 17 डिब्बों के ऊपर से गुजरने के बाद भी भोला सिंह की जान बच गई। यह एक तरह का चमत्कार था। घटना उस समय हुई जब भोला सिंह आगरा फोर्ट-लखनऊ जंक्शन इंटरसिटी के सामान्य वर्ग के डिब्बे में चढ़ने के प्रयास में रेलवे ट्रैक पर फिसल कर गिर गए।

इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन गुजर रही है, जबकि भोला प्लेटफॉर्म और रेलवे ट्रैक के बीच की संकरी जगह में नीचे लेटे है।

भरथना पुलिस चौकी प्रभारी राम बाबू सिंह ने कहा, “ट्रेन स्टेशन से निकल रही थी, भोला उसे पकड़ने के लिए दौड़ा। ट्रेन में चढ़ने के प्रयास के दौरान वह फिसल गया, लेकिन चमत्कारिक रूप से बच गया। उसे एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया।”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
इनपुट्स: आईएएनएस

The Hindi Post