आईआईटी-कानपुर के छात्र ने छात्रावास के कमरे में की आत्महत्या, हॉस्टल में फंदे से लटका मिला शव

0
534
फोटो: हिंदी पोस्ट
The Hindi Post

कानपुर | आईआईटी कानपुर के पीएचडी छात्र ने देर रात खुदकुशी कर ली। हॉस्टल के कमरे में उसका शव लटकता मिला। सूचना मिलने पर पुलिस आईआईटी पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मृतक का नाम प्रशांत सिंह है और वो आईआईटी के हॉस्टल नंबर आठ में रहता था। यह घटना 6 सितंबर को रात करीब 8:30 बजे की है।

हॉल (हॉस्टल) 8 के एक छात्र ने संस्थान के सुरक्षा अनुभाग को फोन करके बताया कि प्रशांत सिंह का कमरा अंदर से बंद है और कई बार दस्तक देने के  बाद भी वो कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जब संस्थान के प्रशासकों ने जबरन दरवाजा खोला तो देखा कि प्रशांत बेडशीट के सहारे छत से लटके हुए हैं।

उसे तुरंत संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ऑन कॉल चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फोटो क्रेडिट: गिरीश पंत
फोटो क्रेडिट: गिरीश पंत

संस्थान ने कहा कि प्रशांत के परिवार के सदस्यों और पुलिस को उनके दुखद निधन के बारे में अवगत करा दिया गया है।

घटना के तुरंत बाद ही पुलिस फोरेंसिक टीम संस्थान पहुंची और जांच शुरू की। उसकी आत्महत्या के पीछे संभावित कारण का पता लगाने के लिए संस्थान पुलिस जांच का इंतजार कर रहा है।

उत्कृष्ट शैक्षणिक योग्यता वाले मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्र प्रशांत सिंह ने 2021 में  पीएचडी कार्यक्रम में दाखिला लेने का निर्णय लेने से पहले अपनी मास्टर डिग्री पूरी करने के लिए 2019 में आईआईटी कानपुर में दाखिला लिया था।

संस्थान ने कहा कि प्रशांत के निधन के साथ, संस्थान ने एक प्रतिभाशाली छात्र और महत्वाकांक्षी वैज्ञानिक खो दिया।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post