“मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं आप अपने चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में न बुलवाएं”: अखिलेश यादव

0
269
फाइल फोटो
The Hindi Post

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच तल्खी इस कदर बढ़ गई है कि सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय राय को ‘चिरकुट नेता’ बता डाला. हालांकि, उन्होंने अजय राय का नाम नहीं लिया था पर बात उनके बारे में ही हो रही थी.

अखिलेश यादव ने कड़े तेवर दिखाते हुए गुरुवार को कहा था कि कांग्रेस अपने ‘चिरकुट’ नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में न बुलवाए. दरअसल, यह तकरार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर है.

अखिलेश के चिरकुट वाले बयान पर अजय राय ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “मैं एक आम आदमी हूं. वह जो शब्द चाहें इस्तेमाल कर सकते हैं. मैं कांग्रेस का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. मुझे स्वीकार है हर शब्द जो वह मेरे लिए प्रयोग करते हैं.”

अजय राय ने आगे कहा कि मेरा बस यह अनुरोध है कि अगर हम मध्य प्रदेश में बीजेपी को हराना चाहते हैं, तो उन्हें (अखिलेश) कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए. उन्हें धैर्य रखना चाहिए और एमपी में कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए. ठीक वैसे ही जैसे हमने घोसी में उनका (अखिलेश यादव) समर्थन किया था.

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा का कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई. ऐसे में अखिलेश यादव ने बीते दिन कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था. वो अजय राय द्वारा लगातार दिए जा रहे बयानों से खफा है. उन्होंने बिना नाम लिए यूपी कांग्रेस के चीफ को ‘चिरकुट नेता’ तक बता डाला. अखिलेश ने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी से कहना चाहता हूं कि अपने चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में न बुलवाएं.”

अखिलेश ने अजय राय को छोटा नेता करार देते हुए कहा कि वह न तो मुंबई की मीटिंग में थे और न ही पटना की मीटिंग में, और न ही उन्हें I.N.D.I.A. गठबंधन के बारे में कुछ पता है. अखिलेश यादव ने एमपी चुनाव में कांग्रेस के रवैये पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर है, राज्य स्तर पर नहीं, ऐसी जानकारी हमें पहले नहीं थी. अगर होती तो हम कभी मिलने नहीं जाते.

 


The Hindi Post