गाजियाबाद के निजी स्कूल में 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव, 3 दिनों तक स्कूल बंद

0
529
प्रतीकात्मक इमेज
The Hindi Post

गाजियाबाद | उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद प्रशासन ने स्कूल को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया।

स्कूल के एक अधिकारी ने कहा, ‘एहतियात के तौर पर 11-13 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेगा।’

जानकारी के मुताबिक, एक छात्र कक्षा 3 और दूसरा कक्षा 9 का है। दोनों इस समय होम आइसोलेशन में हैं।

जब स्कूल प्रशासन को उनकी स्कूल में अनुपस्थिति का कारण पता चला, तो उन्होंने स्कूल बंद करने का फैसला किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

हालांकि, छात्र-छात्रओं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी।

राज्य सरकार ने 14 फरवरी से स्कूलों को फिर से शुरू करने का आदेश दिया था।

तब से धीरे-धीरे अधिकांश स्कूल खोल दिए गए।

देश में बीते कुछ हफ्तों में कोरोना मामलों में तेज गिरावट देखी गई, वहीं सोमवार को कोरोना के 871 नये मामले सामने आए।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post